आगरा, जनवरी 21 -- स्थानीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले तीनों तक चली सफाई कर्मचारियों की कामबंद हड़ताल बुधवार की शाम को खत्म हो गई। दो दिनों से इस मामले में चले वार्ता के दौर में बुधवार को विधायकों व अधिकारियों द्वारा दखल दिये जाने और पालिका के लिखित आश्वासन के बाद हड़ताली कर्मी मान गए। हड़ताल खत्म होने पर तीनों दिनों से जमा करीब 60 टन कूड़े कचरे को उठाकर सफाई कार्य में कर्मचारी जुट गए हैं। बीते तीन दिनों से सफाई कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर गांधी मूर्ति पर काम बंद कर हड़ताल कर धरने पर बैठे थे। बुधवार को सुबह 11 बजे फिर से स्थानीय सफाई मजदूर संघ पदाधिकारी एवं सफाई कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया। दोपहर 12 बजे तक एसडीएम सहावर एवं प्रभारी अधिशासी अधिकारी एएन त्रिपाठी, एसडीएम सदर संजीव चौहान, पालिकाध्यक्ष मीना माहेश्वरी ने वार्ता के मा...