नई दिल्ली, फरवरी 27 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि महाकुंभ के माध्यम से प्रदेश में आध्यात्मिक पर्यटन की पांच सर्किट बन गई। इसमें प्रयागराज से विंध्यवासिनी और काशी, प्रयागराज से अयोध्या-गोरखपुर, प्रयागराज से राजापुर व चित्रकूट, प्रयागराज से बुंदेलखंड होते हुए मथुरा वृन्दावन, प्रयागराज से श्रृंगवेरपुर, लखनऊ व नैमिषारण्य शामिल है। योगी ने कहाकि सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को अतिरिक्त बोनस दिया जायेगा। योगी ने कहा कि प्रयागराज से जुड़े सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को 10 हजार का बोनस दिया जाएगा। उन्होने कहा कि अप्रैल से कॉर्पोरेशन बनने जा रहा है। योगी ने ऐलान करते हुए कहा किे न्यूनतम 16 हजार रुपए मासिक दिए जायेंगे। सीधे खाते में पैसे दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा के लिए आयुष्मान कार्...