मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता नगर पंचायत में साफ-सफाई से नाराज उपमुख्य पार्षद विनोद पासवान के नेतृत्व में 14 वार्ड पार्षदों ने बुधवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन को ज्ञापन सौंपा है। उपमुख्य पार्षद ने बताया कि सफाई का बजट 4.62 लाख रुपये से बढ़ाकर 25-26 में 17.84 लाख रुपये कर दिया गया है। बावजूद सफाई नहीं होती है। शिकायत करने पर झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी दी जाती है। दूसरी ओर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जुबी हयात ने आरोप को निराधार बताया है। बताया कि सफाई का काम एनजीओ द्वारा किया जाता है और राशि का निर्धारण टेंडर के माध्यम से हुआ है। इस मौके पर पार्षद अर्जुन गुप्ता, मो. एकबाल, अश्विनी यादव, आमोद कुमार, पूजा देवी और माला देवी मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...