गौरीगंज, सितम्बर 18 -- अमेठी। संवाददाता जिला अस्पताल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही नर्सिंग कालेज की छात्राओं के साथ हुई अभद्रता मामले में सफाई सुपरवाइजर पर गाज गिरी है। सीएमएस द्वारा कार्रवाई के लिए पत्र लिखे जाने के बाद सेवा प्रदाता कंपनी ने आरोपी घनश्याम शुक्ला को सफाई सुपरवाइजर के पद से कार्यमुक्त कर दिया है। मामले में सफाई सुपरवाइजर के पुत्र पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है। बीते सोमवार को प्रशिक्षु नर्सिंग छात्राओं से जिला अस्पताल में अभद्रता व मारपीट का मामला सामने आया था। छात्राओं के साथ ही उनके साथ मौजूद शिक्षिकाओं ने मामले की शिकायत सीएमएस डा. बीपी अग्रवाल व पुलिस से की थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सफाई सुपरवाइजर उसकी आशा बहू पत्नी व दोनों पुत्रों के साथ ही कुछ आशा बहुओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। छात्राओं व शिक्षिकाओं ने सीएमए...