सहारनपुर, जून 5 -- स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन उतर प्रदेश से सम्बद्ध नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को दिये पत्र में कर्मचारियों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की है। प्रमुख मांगों में सफाई उपकरणों व ठेली दिलाने, कूडे डाले जाने के स्थान का प्रबन्ध करने, आउटसोर्सिग कर्मचारियों का पीएफ उनके खातों में डलवाने, संविदाकर्मियों का तीन साल से बकाया ईपीएफ जमा करवाने, इनका महंगाई भते का 2023 का एरियल देने की मांग के अलावा कुछ आउट शार्सिंग कर्मचारियों की खाते में डाले जाने वाली 1123 रुपये की कम सेलरी को पुरा डाला जायें। 2019 से सफाई कर्मियों को न दी जाने वाली झाडू तुरन्त दिलाई जायें। वर्दी दिलाने के अलावा सेवानिवृति पर पूरी राशि दी जायें। संविदाकर्मी सुनीता पत्नी अशोक की सेलरी न आने के कारण की भी जानकारी...