मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नए नगर आयुक्त ऋतुराज प्रताप सिंह ने पदभार संभाला। इसके बाद उन्होंने स्मार्ट सिटी की निर्माणाधीन परियोजनाओं के संबंध में जानकारी ली। विभागीय योजनाओं की गति तेज करने की बात कही। साथ ही प्राथमिकताएं गिनाई। नगर आयुक्त ने कंपनीबाग में सिटी पार्क के पास स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल व कमांड सेंटर जाकर सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम व अन्य तकनीकी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर करेंगे। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों संग बैठक करेंगे पता करेंगे कि कौन प्रोजेक्ट किस स्टेज में है। अगर कोई समस्या होगी तो उसे ठीक करेंगे, ताकि समय पर स्मार्ट सिटी का लक्ष्य पूरा हो सके। नगर आयुक्त ने लोगों से अनुरोध किया कि अपनी समस्या को व्हाट्सएप के जरिए फोटो या वीडियो के साथ भेजें...