देवरिया, सितम्बर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया के सात नए कूड़ा वाहनों को विशेष संचारी अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से मंगलवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व एडीएम प्रशासन जैनेन्द्र सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन कूड़ा एकत्र करने के साथ लोगों को जागरूक भी करेंगे। इससे नगर की सफाई व्यवस्था बेहतर होगी। नगर पालिका ने डोर- टू- डोर जाकर कूड़ा एकत्र करने को सात नए कूड़ा वाहन खरीदे हैं। जिसकों को मंगलवार को डीएम व एडीएम प्रशासन ने विशेष संचारी अभियान के अंतर्गत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र में निकलने वाले घरेलू कूड़े को घर - घर जाकर एकत्र कर उसका निस्तारण करेंगे। वहीं मच्छर जनित रोगों की रोकथाम एवं सफाई व्यवस्था में सुधार के प्रति लोगों को जागरूक भी करेंगे। इस दौरान...