नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र के महावीर एन्क्लेव पार्ट-3, सोलंकी चौक व पंखा रोड पर सफाई व्यवस्था और कूड़ा प्रबंधन का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम, पीडब्ल्यूडी और अन्य कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने मंत्री को इलाके की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान व्यवस्था में कमी को लेकर शिक्षा मंत्री ने एमसीडी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहां की वह इलाके की सभी समस्याओं पर पूरा ध्यान दें, वरना कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहे। शिक्षा मंत्री ने पिछली राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों से यहां आम आदमी पार्टी का विधायक और पार्षद होने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। क...