अमरोहा, सितम्बर 16 -- अमरोहा, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर तिगरी गंगा धाम पर लगने वाले मेले की सफाई व्यवस्था का जिम्मा पंचायत विभाग के 300 सफाईकर्मी संभालेंगे। दीपावली के बाद से सफाई कर्मी मेला क्षेत्र में तैनात हो जाएंगे। शिफ्टवार ड्यूटी के साथ ही निगरानी के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की जा रही है। मेला क्षेत्र में पंचायत विभाग स्तर से दो हजार अस्थायी शौचालय भी बनाए जाएंगे। 28 अक्तूबर के बाद से तिगरी गंगा मेला शुरू हो जाएगा। एक नवंबर को देवोत्थान एकादशी के दिन मेले का विधिवत शुभारंभ होगा। पांच नवंबर को मुख्य स्नान रहेगा। मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। डीएम स्तर से अधिकारियों को मेले की सभी तैयारियों को पूरा कराने का निर्देश दिया जा चुका है। एक सप्ताह बाद मेले की तैयारियां रफ्तार पकड़ेंगी। पुलिस-प्रशासन तैयारियों को पूरा करने मे...