महोबा, नवम्बर 6 -- महोबा, संवाददाता। ग्राम पंचायतों के निरीक्षण में सफाई व्यवस्था चौपट मिली। गोशाला संचालन में लापरवाही मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी पर कार्रवाई की गई है। निरीक्षण से हड़कंप मच गया। जिला पंचायत राज अधिकारी चंद्रकिशोर वर्मा ने कबरई विकास खंड की बबेड़ी, मवईखुर्द व चिचारा का निरीक्षण किया। बबेड़ी ग्राम पंचायत में दो माह पूर्व आवंटित पंचायत भवन का निर्माण शुरु नही कराया गया। इसके साथ ही गोशाला में अव्यवस्थाएं मिली। सफाई व्यवस्थाएं बदहाल मिलने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई कर्मी कालीचरण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही ग्राम विकास अधिकारी पूजा कुशवाहा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मवई खुर्द में पंचायत भवन में निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र अधूरा पाया गया। ग्राम विकास अधिकार...