गुड़गांव, जुलाई 12 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम को स्वच्छ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शनिवार को मंडलायुक्त आरसी बिढ़ान ने स्थानीय लघु सचिवालय सभागार में नगर निगम (एमसीजी) के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मंडलायुक्त ने बैठक में मौजूद सभी वार्ड इंचार्ज और एचसीएस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन अपने क्षेत्र का निरीक्षण करें। उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि कोई भी कचरा ढोने वाली ट्रॉली (गारबेज ट्रॉली) खाली या खराब स्थिति में न हो, कचरे का समय पर उठाव हो, और ग्रीन बेल्ट (हरित पट्टी), सड़कों, गलियों व द्वितीयक बिंदु (सेकेंडरी पॉइंट्स) की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्हों...