लखनऊ, दिसम्बर 18 -- राजधानी में कड़ाके की ठंड का असर अब शहर की सफाई व्यवस्था पर भी दिखाई देने लगा है। नगर निगम की ओर से निजी एजेंसियों और ठेकेदारों के माध्यम से लगाए गए सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। हालात यह हैं कि जिन इलाकों में पहले सुबह 6 बजे तक सफाई शुरू हो जाती थी, वहां अब 8 बजे तक भी कर्मचारी नजर नहीं आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ठंड बढ़ने के साथ ही सुबह के समय केवल 20 से 30 प्रतिशत सफाई कर्मचारी ही फील्ड में पहुंच पा रहे हैं। शेष कर्मचारी 9 बजे के बाद धीरे-धीरे कार्यस्थलों पर आ रहे हैं। इस देरी का सीधा असर शहर की साफ-सफाई पर पड़ रहा है। कई प्रमुख मार्गों और रिहायशी इलाकों में कूड़ा जमा है और झाड़ू नहीं लग पा रही। -- निजी एजेंसियों के पास कर्मचारियों की भारी कमी सफाई व्यवस्था में लगे ठेकेदारों और न...