गुड़गांव, दिसम्बर 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सफाई व्यवस्था बिगड़ने से सेक्टर-47 के निवासी बेहद परेशाान हैं। इस सिलसिले में शुक्रवार को स्थानीय आरडब्ल्यूए ने नगर निगम के आयुक्त और संयुक्त आयुक्त को शिकायत दी है। आरडब्ल्यूए प्रधान विरेंद्र त्यागी के मुताबिक ठेकेदार को आवंटित टेंडर के तहत उनके सेक्टर में सफाई व्यवस्था को लेकर 18 कर्मचारी नियुक्त हैं, लेकिन पिछले दो-तीन महीनों से आठ से 12 कर्मचारी रोजाना आ रहे हैं। इस वजह से उनके सेक्टर की सफाई व्यवस्था चौपट है। त्यागी ने बताया कि शुक्रवार को 12 कर्मचारी आए थे, लेकिन इन्होंने काम नहीं किया। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। इस वजह से परिवार का पालन-पोषण करने में दिक्कत आ रही है। बच्चों की स्कूल की फीस तक नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नग...