अलीगढ़, जून 2 -- फोटो.. गंभीरपुरा, कनवरी गंज समेत अन्य इलाकों में गंदगी से लोग परेशान गंभीरपुरा गंदे पानी आने की समस्या व सफाई नहीं होने पर प्रदर्शन कनवरीगंज में सफाई नहीं होने पर नागरिकों ने पार्षद को घर पर घेरा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता आधे शहर की सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। 45 वार्डों की सफाई व्यवस्था की कमान सुखमा संस के पास है। पिछले तीन माह से शहर में सफाई मानक के अनुसार नहीं हो पा रही है। गंभीरपुरा में रविवार को सफाई नहीं होने व गंदा पानी आने पर लोगों ने प्रदर्शन किया। कहा कि गलियों में झाड़ू नहीं लग रही, नालियां साफ नहीं हो रही हैं और आधे गली से कूड़ा साफ हो। कनवरीगंज में सफाई नहीं होने पर रविवार को लोगों ने पार्षद का घर घेर लिया। गंभीरपुरा समेत कनवरीगंज में सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। बकरीद आने वाली है, लेकिन शहर की सफाई व्...