इटावा औरैया, अगस्त 8 -- इटावा, संवाददाता। ग्राम पंचायत धरवार के अंतर्गत आने वाले गांव दुर्गापुरा की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। नालियां कूड़े और गंदगी से पट चुकी हैं, जिससे बरसात में पानी का निकास नहीं हो पा रहा। मुख्य मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि धरवार से जसवंतनगर जाने वाले मुख्य मार्ग पर दुर्गापुरा के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बरसात के पानी से कीचड़ हो गया है, जिससे स्कूली वाहन और दोपहिया वाहन फंस जाते हैं। रामू, गंभीर सिंह, राजवीर सिंह, मोहन सिंह और मुकेश कुमार ने बताया कि इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान रामब्रेश को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। रामू ने बताया कि पहले नालियों पर लोहे का जाल लगा हुआ था जिससे आवागमन में आसानी...