नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता राजधानी में स्वच्छता की जमीनी हकीकत देखने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शुक्रवार को सड़कों पर उतरीं। उन्होंने दक्षिणी दिल्ली के तेहखंड और तुगलकाबाद क्षेत्रों में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और पशु-चिकित्सा सुविधाओं से जुड़े विभिन्न स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य सम्पन्न करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने तेहखंड गांव में सीटीयू/जीवीपी (स्वच्छता लक्ष्य इकाई/कचरा संवेदनशील बिंदु), प्रस्तावित निर्माण एवं ध्वस्तीकरण कचरा संग्रहण स्थल तथा प्रस्तावित एफसीटीएस (फिक्स कॉम्पेक्टर स्थानांतरण स्टेशन) का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने तुगलकाबाद गांव का भी दौरा कर वहां सीटीयू /जीवीपी पॉइंट्स और प्रस्तावित सीएंडडी कचरा संग्रहण स्थल की मौजूदा व्यवस्थाओ...