नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी की सफाई व्यवस्था का आकलन करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शुक्रवार को सड़कों पर उतरीं। उन्होंने दक्षिणी दिल्ली के तेहखंड और तुगलकाबाद क्षेत्रों में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और पशु-चिकित्सा सुविधाओं से जुड़े विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बिना किसी कोताही के कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने तेहखंड गांव में कचरे के संवेदनशील बिंदु, प्रस्तावित निर्माण एवं ध्वस्तीकरण कचरा संग्रहण स्थल और प्रस्तावित एफसीटीएस (फिक्स कॉम्पेक्टर स्थानांतरण स्टेशन) का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने तुगलकाबाद गांव का दौरा कर वहां की सफाई व्यवस्था देखी। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं निर्धारित समयसीमा में उच्च गुण...