अमरोहा, जुलाई 4 -- सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। क्षेत्र के गांव जीवपुर मुस्तकम में गंदगी पसरी है। ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। वहीं सामुदायिक शौचालय भी बंद पड़ा है। परेशान ग्रामीण खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। गुस्साए ग्रामीणों मुरारी, हरपाल, देवराज, दिपांशु तीरथपाल, नन्हे सिंह आदि ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...