रुडकी, फरवरी 14 -- लंढौरा, संवाददाता। लंढौरा में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. नसीद अहमद ने सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कूड़ा उठान गाड़ी को रोजाना कूड़ा उठाने के निर्देश दिए। लंढौरा के कुछ वार्डों में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी नियमितरूप से नहीं पहुंच पा रही थी। कुछ स्थानों पर सड़क किनारे कूड़ा पड़ा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. नसीम अहमद ने सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की। चैयरमैन ने कहा कि हर वार्ड में पहले से अच्छी साफ सफाई होनी चाहिए। सफाई व्यावस्था दुरुस्त बनाने में अगर किसी यंत्र की जरूरत पड़ती है तो उसे भी उपलब्ध कराया जाएगा। सभी सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी नियमानुसार करें। लापरवाही बरतने पर...