अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था खराब मिलने पर शुक्रवार को नगरायुक्त का पारा चढ़ गया। तत्काल सुखमा कंपनी पर दो लाख व अर्बन कंपनी पर पांच लाख का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही सब्जी मंडी चौराहे पर अतिक्रमण करने पर दो व्यापारियों पर 10-10 हजार रूपए का जुर्माना लगाय। लापरवाही बरतने पर सुखमा के सुपरवाइजर को तत्काल सेवा से हटाने के निर्देश दिए। नगरायुक्त प्रेम प्रकाश मीणा वार्ड-87 में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। शुक्रवार सुबह-सुबह ऊपर कोट जामा मस्जिद के आसपास के एरिया में भ्रमण के दौरान ख़राब सफाई व कचरा उठान की खराब स्थिति मिलने पर स्वच्छता निरीक्षक रामजीलाल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए कारण बताओं नोटिस देने के साथ ही साथ इस क्षेत्र में सफाई के लिए जिम्मेदार कंपनी सुख...