अलीगढ़, जुलाई 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर में सफाई व्यवस्था को लेकर खींचतान गुरुवार को भी जारी रही। थाना सासनी गेट का घेराव करने जा रहे सफाई कर्मियों को एसएसपी दफ्तर वार्ता के लिए बुलाया गया। एसएसपी संजीव सुमन व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के समक्ष नगर सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने मारपीट की घटना को लेकर खेद व्यक्त किया। एसएसपी ने कड़े लहजे में समझाया और कहा कि शहर की कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी को नहीं करने दिया जाएगा। सात जुलाई 2025 को सुखमा संस के कर्मचारियों ने वेतन कटौती को लेकर सासनी गेट पर जाम लगाया था। आगरा व मथुरा रोड जाम कर दिया था। यहां पर बातचीत के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश कुमार आए थे। वहां पर सफाई कर्मचारियों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी की पिटाई कर दी थी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने चार सफाई कर्मियों पर म...