रामपुर, नवम्बर 11 -- सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने चार नए वाहनों की खरीद की है। मंगलवार को पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल ने इन वाहनों को 'जनता की सेवा' के लिए समर्पित किया। पालिका चेयरमैन द्वारा इन चारों वाहनों के आगे नारियल फोड़े गए। हाईवे स्थित शिव मंदिर के पुजारी दीपक पाठक ने विधि-विधान से वाहनों की पूजा कराई और रोली से तिलक कर कलावा बांधा। इन वाहनों को फूलमालाएं भी पहनाई गईं। पूजन के बाद पालिका कर्मचारियों ने इन वाहनों को स्टार्ट कर कार्य के लिए तैयार किया। इस दौरान चेयरमैन मित्तल ने बताया कि मंगाए गए चार नए वाहनों में दो टैम्पो, एक ट्रैक्टर व एक स्काई लिफ्ट शामिल है। इनमें टैम्पो व ट्रैक्टर सफाई कार्य तथा स्काई लिफ्ट पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखने के काम में लाई जाएगी। इससे सफाई व प्रकाश व्...