देवरिया, सितम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने को लेकर उपप्राचार्य ने निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया। साथ ही मरीजों के पास भीड़ न लगाने की बात कही। साथ ही भीड़ को देख अंतिम मरीज देखकर ओपीडी से निकलने का डॉक्टरों को निर्देश दिया। उप प्राचार्य डॉ. श्वेता सिंह सुबह सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा व प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजीत पाल के साथ अस्पताल भ्रमण पर निकली। वह इमरजेंसी में पहुंचीं, जहां भीड़ अधिक देख सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि एक मरीज के साथ दो तीमारदार को रहें, जबकि अन्य तीमारदारों को बाहर इंतजार करने को कहें। उन्होंने लोगों से कहा कि भीड़ अधिक होने से उपचार करने में दिक्कत होती है। यहां से नए भवन स्थित ओपीडी में पहुंचीं, जहां मरीजों भीड़ थी। यह द...