बगहा, जुलाई 23 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। प्रत्येक वार्ड के लिए 20 - 20 कर्मियों की तैनाती कत्तई कम नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि स्वच्छता प्रबंधन नगर निगम प्रशासन की पहली जम्मिेदारी है। नगर निगम क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था में गुणवत्ता बढ़ाने की निगरानी में सुधार बहुत जरूरी हो गया है। उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने बुधवार को संपन्न सशक्त समिति की बैठक में कही। उनकी अध्यक्षता में गत बैठक की संपुष्टि के बाद केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट पर वस्तिार से चर्चा और समीक्षा की गई। सफाईकर्मियों और संसाधनों का वस्तिार के बावजूद केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में नगर निगम की रैंकिंग बीते साल वाली ही रहने पर महापौर के द्वारा चिंता जताई गई। इस चर्चा के बाद नगर निगम क्षेत्र के विभन्नि वार्डों से संबं...