बरेली, मई 25 -- शहर में सफाई व्यवस्था को देखने के लिए शनिवार सुबह 7 बजे नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य पूरी टीम के साथ निकले। रोड सफाई से लेकर नाला सफाई की व्यवस्था को परखा। जहां गंदगी मिली वहां के संबंधित सफाई निरीक्षक को दिशा निर्देश दिए। इसके बाद राजेंद्र नगर पहुंचे जहां चाय पे चर्चा भी की गई। इनका ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. नैन सिंह, मुख्य सफाई अधिकारी एमपीएस राठौर, सफाई निरीक्षक दीपक, सफाई नायक बृजेश, मनोज सक्सेना समेत तमाम लोगों से जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...