बदायूं, मई 4 -- आसफपुर क्षेत्र के गांव दौलतपुर पर तैनात सफाई कर्मचारी ने सचिव पर कूड़ा उठाने वाला रिक्शा नहीं दिलाने का आरोप लगाते हुए विषैला पदार्थ खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। जिसे गंभीर हालत मे एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत मे सुधार होने के बाद घर भेज दिया गया। इस मामले में बीडीओ ने सचिव के खिलाफ जांच के आदेश दिया है। कोतवाली बिसौली क्षेत्र के दौलतपुर गांव का है। शनिवार को दोपहर में आसफपुर दौलतपुर गांव में तैनात सफाई कर्मचारी सतीश चंद्र ने गंदगी ढोने के लिए सचिव पर रिक्शा न दिलाने का आरोप लगाते हुए ड्यूटी के दौरान विषैला पदार्थ खा लिया। इससे सफाई कर्मचारी की हालत गंभीर हो गई। सफाई कर्मचारी को इलाज के लिए बिसौली नगर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया गया। बताया, कई बार...