कुशीनगर, दिसम्बर 12 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया ब्लाक क्षेत्र के सात ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों की गांवों में स्वच्छता से जुड़े मामलों में घोर लापरवाही मिलने पर पंचायती राज विभाग ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। यह लापरवाही बीते दिनों डीएम के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों के निरीक्षण में सामने आयी है। बीते चार दिनों के अंदर ग्राम प्रधानों को यह नोटिस जारी की गयी है। गुरुवार को एडीओ पंचायत मोहन सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर ग्राम प्रधान व सचिवों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी जांच के अनुसार लापरवाही मिलने पर प्रधानों व सचिवों को नोटिस जारी करने का सिलसिला जारी रहेगा। गांव में सफाई व दवा छिड़काव से जुड़ी समस्यों में लापरवाही सामने आने पर संबंधित ग्राम प्रधानों को नोटिस...