संभल, जुलाई 15 -- कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान की प्रगति, चुनौतियां एवं आवश्यक सुधारों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान यूनीसेफ प्रतिनिधि डॉ. प्रवीन ने बहजोई, रजपुरा, जुनावई और गुन्नौर विकासखण्डों के गांवों में सफाई की दयनीय स्थिति की जानकारी दी। इस पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने सफाईकर्मी को तत्काल निलंबित करने, ग्राम पंचायत सचिव का एक दिन का वेतन काटने, एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में झाड़ियों की कटाई एवं साफ-सफाई अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जाए। गोल्डन कार्ड (आयुष्मान भारत योजना) की प्रगति बढ...