लखनऊ, मई 16 -- एक तरफ नगर आयुक्त गौरव कुमार सफाई को लेकर सख्ती दिखा रहे हैं तो दूसरी तरफ निगम के सफाई इंस्पेक्टर व ठेकेदार कम्पनियां जबरदस्त लापरवाही कर रही हैं। इसके चलते शहर की सफाई व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है। इंस्पेक्टर अभी भी सफाई में कमाई तलाश रहे हैं। जिससे सफाई ध्वस्त हो रही है। नगर आयुक्त ने लापरवाही करने वाले ऐसे आठ और सफाई इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दी है। नगर निगम के तमाम इंस्पेक्टर सफाई में लापरवाही करते पकड़े गए हैं। सुबह फील्ड में नहीं निकल रहे हैं। जिसकी वजह से शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो रही है। इस मामले में नगर आयुक्त ने आन लाइन मानिटरिंग की व्यवस्था बनायी है। इसमें भी कई इंस्पेक्टर लापरवाही करते पकड़े गए हैं। इस मामले में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जोन तीन के सफाई एवं फूड इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, पुष्कर सिंह ...