लखनऊ, मई 23 -- शहर की सफाई व्यवस्था में लगातार मिल रही शिकायतों और लापरवाही पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी सभागार में आयोजित बैठक में कड़ा रुख अपनाया। इस दौरान उन्होंने सभी 8 जोनल सेनेटरी अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए दो-दो दिन का वेतन काटने के निर्देश नगर आयुक्त को दिया। महापौर ने कहा कि छह महीने पहले साफ-सफाई के लिए जो निर्देश दिए गए थे, उनकी अब तक अनदेखी की जा रही है। वार्डवार सफाई कर्मियों की उपस्थिति और कार्यवृत्त का रिकॉर्ड अब तक प्रस्तुत नहीं किया गया है, जिससे ज़मीनी हालात में कोई विशेष सुधार नहीं हो पाया है। महापौर ने कहा कि अब सहनशीलता की कोई गुंजाइश नहीं है। यदि भविष्य में भी ऐसे हालात रहे तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर आयुक्त गौरव कुमार को निर्देशित किया कि शुक्रवार शाम तक सभी जेडएसओ से उपस्थ...