भभुआ, जून 17 -- वार्डों की सफाई के एवज में शहरवासियों को देना पड़ता है यूजर चार्ज बोले जनप्रतिनिधि, शहरवासियों पर थोपा जा रहा है अतिरिक्त बोझ (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद के सभागार में मंगलवार को बोर्ड के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें नगर परिषद की ओर से सफाई के लिए लगाए जाने वाले यूजर चार्ज का जनप्रतिनिधियों ने पूरजोर विरोध किया और कहा कि नगर परिषद सफाई के नाम पर शहर में रहने वाले लोगों से अतिरिक्त राशि वसूल कर रही है। इससे उनके ऊपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। शहरवासी भी इस शुल्क को देने के पक्ष में नहीं हैं। ऐसे में नगर परिषद से यूजर चार्ज नहीं लेने की मांग की गई। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार शहर में रहने वाले लोगों के घरों के आसपास की साफ-स्फाई के लिए यूजर चार्ज लेने का ...