अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हिन्दुस्तान समाचार पत्र के स्वच्छता अभियान के तहत रामघाट रोड एसएमबी इंटर कालेज में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर निगम, अर्बन एनवाइरोटेक व सुखमा संस के कर्मचारियों ने कालेज में विद्यार्थियों को स्वच्छता का संदेश दिया। अर्बन की टीम ने शिक्षकों व एनसीसी कैडेटों को भी स्वच्छता की शपथ दिलाई। अलीगढ़ को सफाई में नंबर एक बनाने का विद्यार्थियों को मूल मंत्र दिया। नगर निगम, अर्बन सुखमा संस की टीम ने छात्रों को शपथ दिलाने के बाद कालेज परिसर व रामघाट रोड पर व्यापक सफाई अभियान चलाया। कालेज परिसर में रखे डस्टबिन को नगर निगम ने उठवाने का काम किया। कालेज में कूड़ा संग्रह के लिए लोहे का डस्टबिन रखा गया था जो सालों से कालेज में पड़ा था। नगर निगम की टीम ने उसको देखा और उठवाने के निर्देश दिए। एसएमबी कालेज प...