आगरा, सितम्बर 9 -- नगर पालिका के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने सोमवार की दोपहर को वार्ड नंबर 20 में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। सफाई कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया। इसमें दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं, जिनका एक दिन का वेतन काटा है। नगर पालिका के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने सोमवार को सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रमोद कुमार के साथ वार्ड नंबर 20 में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान सोरों गेट से आंबेडकर पार्क से बारहद्वारी तक सफाई व्यवस्था को देखा गया। मौके पर सफाई कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर भी मंगाया गया। इसमें दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं। जिनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सफाई व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर क्षेत्र के सुपरवाइजर को नोटिस दिया है। इसमें उन...