बक्सर, मई 2 -- बक्सर। स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में मजदूर दिवस के अवसर पर सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य पार्षद कमरून निशा ने सभी सफाई मित्रों को वस्त्र और अंगवस्त्र और महिला कर्मियों को साड़ी देकर सम्मानित किया। वहीं सामाजिक सरोकार से संबंधी कार्य करने वाले कुछ व्यक्तियों को भी अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सफाई मित्रों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। मुख्य पार्षद ने सफाईमित्रों के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना भी किया। मौके पर सशक्त स्थायी समिति के इन्द्रप्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, अंजू सिंह, मनोज गुप्ता, राजू राय, दिलीप कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद व अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...