प्रयागराज, सितम्बर 25 -- प्रयागराज। नगर निगम में बुधवार को सफाई मित्रों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। सफाईकर्मियों को सुरक्षा किट भी दी गई। नगर निगम के नए भवन में एक निजी अस्पताल के 15 डॉक्टरों की टीम ने 1500 स्वास्थ्यकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जलकल विभाग की ओर से अधिशासी अभियंता शिवम मिश्रा ने सुरक्षा किट वितरित किया। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय ने कहा कि सफाई मित्रों को सरकार की सभी योजनाओं से भी जोड़ा गया है। सहायक नगर आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि सफाई मित्र शहर की स्वच्छता के सच्चे प्रहरी हैं। उनका स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह शिविर सिर्फ उपचार नहीं, बल्कि उनके सम्मान और अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...