आगरा, जून 30 -- मानसून के आगमन के साथ ही जलजनित व संक्रामक रोगों की रोकथाम को प्राथमिकता देते हुए नगर निगम ने सफाई अपनाओ, बीमारियाँ भगाओ अभियान का शुरू किया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में यह विशेष स्वच्छता अभियान 31 जुलाई तक संचालित किया जा रहा है। यह पहल आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत प्रारंभ की गई है। अभियान की शुरुआत स्वच्छता में संलग्न अग्रणी योद्धाओं सफाई मित्रों एवं स्वच्छता नायकों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं सम्मान समारोह से हुई। मानसून की विषम परिस्थितियों में कार्यरत इन कर्मियों को सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखने के लिए उन्हें आवश्यक सावधानियों से अवगत कराया गया, जिससे वे स्वयं के साथ-साथ आमजन की भी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। इसमें चारों जोनों के 250 से अधिक सफाई कर्मियों की सक्रिय सहभागिता रही...