गोड्डा, सितम्बर 24 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि । स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गोड्डा नगर परिषद द्वारा अपने सफाई मित्र एवं उनके परिजनों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य सफाई कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित करना और उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करना है। आयोजित शिविर में गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र के सभी लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया और चिकित्सकों से परामर्श लिया। डॉक्टरों की टीम ने प्रतिभागियों का ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, सामान्य जांच सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किए। साथ ही उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता भी दी गई। नगर परिषद प्रशासक ने बताया कि सफाई मित्र शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं। इसलिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना निगम...