बांका, मई 26 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर नगर पंचायत में सफाई के मामले में अब कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है तथा नगर प्रशासन एवं संवेदक भी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। रविवार को भी सफाई का काम शुरू नहीं होने से शहर के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पिछले एक पखवाड़े से सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से शहर में साफ-सफाई का काम पूरी तरह बंद है तथा शहर में चारों ओर गंदगी पसरी हुई है। इस वजह से बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। चारों ओर दुर्गंध फैली हुई है। रविवार को भी साफ-सफाई का काम शुरू नहीं होने पर जब नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रीता साहा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सफाई का काम संवेदक को करवाना है, इसकी पूरी जिम्मेदारी संवेदक की है। जबकि संवेदक सुनील कुमार ने कहा कि इस मामले में मुख्य पार्षद को निर्णय लेना है। संवेदक एवं स...