देहरादून, जनवरी 14 -- देहरादून। नगर निगम के पशु चिकित्सा अनुभाग को बुधवार सुबह ड्रोन से सफाई व्यवस्था की निगरानी कर रही टीम से सूचना मिली कि सुभाषनगर क्लेमेनटाउन में एक मीट की दुकान के बाहर मुर्गी बाड़ा रखे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसमें सफाई मानकों के उल्लंघन की आशंका के बाद मौके पर टीम ने निरीक्षण किया। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ वरुण अग्रवाल ने बताया कि खुले में मीट आदि प्रदर्शित करने और दुकान के बाहर बाड़ा रखने पर हाजी मकबूल मीट शॉप के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि नियम तोड़ने पर मौजूदा वित्तीय वर्ष में करीब दो लाख 34 हजार रुपये के चालान किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...