खगडि़या, जुलाई 4 -- गोगरी । एक संवाददाता भीम सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव डोम के आश्वान पर नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने तीसरे दिन गुरुवार को हड़ताल समाप्त कर दी। वे लोग शुक्रवार से अपनी ड्यूटी पर जाकर कार्य करेंगे। संघ के अध्यक्ष ने सफाई कर्मियों को आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्याओ पर कार्यपालक पदाधिकारी औऱ एनजीओ के सचिव से वार्ता करेंगे। पंद्रह दिनों के अंदर अगर सफाई कर्मियों की मांगों पर किसी प्रकार का आनाकानी करेंगे तो इस बार अनिश्चित हड़ताल पर जाकर आंदोलन करने की बात कही। सफाई कर्मियों ने बताया कि पीएफ के नाम पर राशि का गोलमाल किया जाता है। पीएफ के नाम पर राशि की कटौती की जाती है, लेकिन मजदूरों के बैंक खाते में नही भेजा जाता है। कम दैनिक मजदूरी पर कार्य कराया जाता है। विरोध करने पर ड्यूटी से हटा देने की धमकी दी जाती है। एनजीओ के म...