मुरादाबाद, मई 17 -- स्योड़ारा के आरपी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सफाई मजदूर दिवस के अवसर पर कॉलेज के सफाई कर्मचारी श्याम बाबू को फूल माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा ने प्रार्थना स्थल पर सम्मानित किया। कॉलेज की सफाई कर में सहयोग और श्रेष्ठ कार्य के करने के अवसर पर राष्ट्रीय सफाई मजदूर दिवस के अवसर पर उसके कार्य की प्रशंसा की।विद्यालय को साफ सुथरा रखने के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर नीरज दुबे सहायक लिपिक, सुप्रिया,सहायक लिपिक सुमित कुमार यादव, उमेश यादव, रणवीर सिंह, मिथिलेश शर्मा आदि स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...