भागलपुर, जनवरी 16 -- नगर पंचायत के अंतर्गत पांच से 10 वर्षों से कार्यरत सफाई मजदूरों को ईपीएफ सुविधा देने तथा उन्हें कुशल एवं अर्धकुशल मजदूरों की श्रेणी में शामिल करने की मांग को लेकर 16 जनवरी को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। नपं के पदाधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद सफाई मजदूरों ने धरना-प्रदर्शन को 10 दिनों के लिए टालने का निर्णय लिया है। सफाई मजदूरों की ओर से गौतम मलिक ने जानकारी दी कि यदि निर्धारित 10 दिनों के भीतर उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो सफाई मजदूर पुनः धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...