मऊ, अक्टूबर 1 -- मऊ। सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान में मंगलवार को नगर पालिका के सफाईकर्मियों ने मोहल्ला दयारामपुर, चंद्रभानपुर, नियामूपुर में अभियान चलाकर सफाई की। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि मानव की प्रकृति साफ सुथरा जीवन व्यतीत करने की है। स्वच्छ वातावरण एवं पूर्ण सफाई के अभाव में स्वस्थ्य जीवन की कल्पना अधूरी है। हमें चाहिए कि सफाई महाअभियान में जुटकर अपना पूर्ण योगदान दें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान के दौरान लक्षित सफाई का कार्य पालिका द्वारा निरन्तर किया जा रहा है। इस अवसर पर आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अभियान में शामिल...