बलरामपुर, नवम्बर 14 -- पचपेड़वा,संवाददाता। पचपेड़वा बिशनपुर टंनटनवा में लगभग एक किलोमीटर लंबे ओवरब्रिज के बीचोंबीच कई जगह घनी झाड़ियां उग आई हैं। इससे ओवरब्रिज में दरार पड़ सकती है,जो खतरे से खाली नहीं होगा। ओवरब्रिज से गुजरने वाले अनजान चालकों के सामने झाड़ियां आने से उनका संतुलन भी बिगड़ सकता है। जिससे बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है,लेकिन इन खतरों से विभाग के जिम्मेदार पूरी तरह से अनजान हैं। चालकों का कहना है कि इसकी सफाई कराया जाना जरूरी है,क्योंक ओवरब्रिज पर वाहन मोड़ते समय सीधे रात में लाइट झाड़ियों की हरियाली पर पड़ रही है। पचपेड़वा से होकर सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर सुगम यातायात के लिए विशुनपुर टंनटनवा में एक किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज बनाया गया है। इस पुल की देखभाल राम भरोसे ही है। ब्रिज के ऊपर और नीचे बगल में सैकड़ों मदार के पेड़ उगे ...