पीलीभीत, सितम्बर 15 -- पूरनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक कुमार रविवार की दोपहर बाद अचानक सीएचसी पहुंच गए। यहां पर उनको फिर से जब गंदगी और साफ सफाई नहीं मिली तो पारा चढ गया। इसपर नाराजगी जताते हुए एमओआईसी को दिन में दो बार पोछा लगवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सफाई कर्मियों को भी तलब किया गया। सीएमओ दोपहर करीब तीन बजे अचानक सीएचसी पहुंच गए। यहां आते ही एमओआईसी भी आ गए। पर्चा काउंटर पर जैसे ही सीएमओ आए और वहां साफ सफाई न होना देखकर भडक गए। उन्होंने एमओआईसी की फटकार लगाते हुए कहा कि कितनी बार कहा जाए कि सफाई पर ध्यान दो। मौके पर ही चीफ फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार को मौके पर बुला लिया। सीएमओ ने चीफ फार्मासिस्ट से सफाई कर्मियों के बारे में पूछा। कहा कि कम से कम दो बार पोछा आदि कराया जाए। जो सफाई कर्मी न मिले उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए व...