शामली, जून 19 -- कस्बे के लोगों ने मोहल्ला पीरखोन स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर जेसीबी चलाकर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम ऊन को प्रार्थना पत्र देकर कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। मामला दो समुदाय से जुड़ा हुआ है। बुधवार को पीरखोन स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने को लेकर कस्बे के लोग एसडीएम ऊन संदीप त्रिपाठी से मिले। इंतजार, नन्हा आदि द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि कस्बा स्थित कब्रिस्तान की भूमि खसरा संख्या 1453 रकबा 0.2360हेक्टेयर व खसरा संख्या 1455 रकबा 0.4710हेक्टेयर कब्रिस्तान की भूमि को अवैध रूप से कस्बा निवासी अब्दुल्ला के द्वारा कथित तौर पर कस्बा निवासी अमित नगर पंचायत झिंझाना में सफाई नायक के पद पर कार्यरत को बेच दिया है, जबकि कब्रिस्तान की भूमि को कोई भी ...