सहारनपुर, फरवरी 28 -- सहारनपुर गुरुवार को अपर नगरायुक्त और सफाई नायकों की एक बैठक हुई जिसमें सफाई नायकों को पथ विक्रेताओं से वसूली करने के संबंध में जानकारी दी। टेंडर नहीं होने तक पथ विक्रेताओं से वसूली के लिए नगर निगम द्वारा अस्थाई व्यवस्था की गई। खास बात है कि धोखाधड़ी के आरोप में ठेकेदार का ठेका निरस्त किया था और आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था 2024-25 व 2025-26 हेतु नगर पथ विक्रेता वसूली का ठेका मैसर्स कालू कॉन्ट्रैक्टर प्रो. मौहम्मद आसिफ निवासी डालनवाला देहरादून के पक्ष में स्वीकृत किया था। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा ठेके की धनराशि निगम कोष में जमा नहीं की जा रही थी। नगरायुक्त संजय चौहान के आदेश पर उक्त ठेकेदार फर्म का पथ विक्रेता वसूली का ठेका निरस्त कर ठेकेदार को काली सूची में डाल दिया था। अब टेंडर नहीं होने तक सफाई नायक...