मधेपुरा, अगस्त 30 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। अनुमंडलीय अस्पताल में जीविका दीदियों का सफाई धुलाई काम के एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जीविका दीदियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जीविका के बीपीएम मनोरंजन कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में अब जीविका दीदियों का रसोई घर भी खुलेगा। अस्पताल में मरीजों को जीविका दीदी के हाथों से बना खाना मिलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ पृथ्वी जीविका संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष व अन्य दीदियों ने सामूहिक रूप से किया। कार्यक्रम में जीविका दीदियों को अंगवस्त्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक नीलकमल चौधरी ने कहा कि जीविका दीदियां अपने क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। पिछले एक साल से जीविका दीदियां अनुमंडलीय अस्पताल में सफाई और धुलाई का काम ...