बलरामपुर, नवम्बर 4 -- उतरौला, संवाददाता। आखिरकार एसडीएम अभय सिंह मंगलवार को सुबह कस्बे में सफाई का हाल जनने के लिए निकले। मुख्य सड़कों के दोनों ओर पसरी गंदगी देखकर ईओ को तत्काल इसे हटवाने के निर्देश दिए। नियमित सफाई को और बेहतर करने को कहा। यह कदम सोमवार को डीएम विपिन कुमार के निरीक्षण में सामने आई खामियां पर उठे हैं। इस खबर को हिंदुस्तान ने 03 नवंबर के संस्करण में प्रमुखता से प्रकाशित भी किया। इसको लेकर कस्बे के लोगों ने कहा कि खबर छपने पर ही कदम उठाए जाते हैं। डीएम की मुख्य सड़क से गुजरते समय गंदगी पर नजर पड़ी थी। वह रुककर सफाई व्यवस्था को परखा था। इसके बाद ईओ को कड़े निर्देश दिए थे। एसडीएम को भी इस पर ध्यान रखने को कहा था। जिसके मद्देनजर एसडीएम ने मंगलवार को सुबह पहली बार उतरौला चौराहे का निरीक्षण किया। एसडीएम ने विशेष रूप से वार्डों क...