जमशेदपुर, जनवरी 28 -- विधायक सरयू राय ने मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त से निगम क्षेत्र में कार्यरत सफाईकर्मियों और ठेकेदारों के नाम सहित पूर्ण ब्योरा और कर्मचारियों के पीएफ और ईएसआई कटौती की स्थिति की जानकारी मांगी है। विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने बताया कि उपनगर आयुक्त से सफाई के लिए बहाल किए गए ठेकेदार एवं मजदूरों की सूची मांगी गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को आजादनगर में एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके विधायक बनने के बाद से नालों एवं नालियों की सफाई नहीं हो रही है। सड़कों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। ठेकेदारों, सफाईकर्मियों की सूची मिलने के बाद क्षेत्रों में भौतिक सत्यापन करने और सफ़ाई कार्य पर नज़र रखने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...